Submitted by ranjanaoli on Mon, 2012-02-06 16:12
दियो जोस खोले दरबार, देखाया सुंन के पार के पार ।
ब्रह्मसृष्टि मिने सुन्दरबाई, ताको धनीजीएं दई बडाई।।
सब सैयों मिने सिरदार, अंग याही के हम सब नार।
श्री धामधनीजी की अरधंग, सब मिल एक सरूप एक अंग ।।
श्रीकृष्णजीने अपना जोश देकर परमधामके द्वार खोल दिए और शून्य निराकारसे परे अक्षर और उससे भी परे परमधामको अपना घर बताया. इस प्रकार ब्रह्मसृष्टियोंमें सुन्दरबाईको धामधनीने बहुत बड.ा महत्त्व दिया. श्रीश्यामाजीके अवतार स्वरूप होनेसे वे सब ब्रह्मात्माओंकी शिरोमणि (सिरदार) हैं. हम सभी आत्माएँ उनकी ही अङ्गस्वरूपा हैं. श्रीश्यामाजी धामधनीजीकी अर्धांगिनी हैं. पूर्णब्रह्म परमात्मा, श्यामाजी एवं समस्त ब्रह्मात्माएँ सब मिलकर एक ही स्वरूप और एक ही अङ्ग हैं.
He also gave the inspiration and opened the doors of the supreme and showed the vacuum, space, the perishable universe, imperishable universe and the beyond. Amongst all the divine soul. Lord has appreciated Sundarbai greatly and she is our leader as Shyama who is the consort of Lord and of whom we are the parts also is united with Sundarbai’s dream body. Although Shri Krishna, Shyamaji and brahma shriti are separately mentioned but all are united and are one.
Submitted by Anonymous on Sun, 2012-02-05 20:45
पूरण ब्रह्म सच्चिदानन्द रूप, संग श्यामाजी सोहे अनूप ॥१
चारो चरण सुन्दर सुखदाई, भूषण की शोभा मुख वरनी न जाई ॥२
झांझरी घुंघरी कांबी कडला अलेखे, अनवट विछुवा श्री श्यामाजी विशेषे ॥३
नीलो है चरणिया केशरी इजार, स्वेत दावन झांइ करे झलकार ॥४
चोली श्याम जडाव साडी सेंदुरिया रंग राजे, हैयडे पर हार शोभा अधिक विराजे ॥५
जरी जामा स्वेत जडाव अंग सोहे, नीलो पीलो पटुका देखत मन मोहे ॥६
जामा पर चादर रंग आशमानी ,छेडले किनार वेली जाय न वखानी ॥७
जरी पाग सेंदुरिया जगमग जोत, राखडी कलंगी कही जाये न उद्योत ॥८
Submitted by Anonymous on Sun, 2012-02-05 19:55
जुगल स्वरूप रूप छबि छाजे । सिंहासन के ऊपर बिराजे ॥१
नाचत देत फेर आवत फेरी । हँसी हँसी लालन मुख तन हेरी॥२
गावत गीत बजावत बाजे । जमुना तट बंशी धुन गाजे ॥३
फूले फूल फूल लई आवें । गुही गुही हार पियाको पहिरावें ॥४
देत परिक्रम कर्म सब छूटे । यह सुख पंचम निशदिन लूटे ॥५
... ...
सिंहासनमा बिराजमान हुनुभएको श्री राजजी महाराज र श्यामाजी महारानीको स्वरुप अत्यन्त शोभायमान भैरहेको छ ।
श्री राजजी महाराजको हसिलो मुखमण्डल लाई हेरेर सखीहरु हर्सको साथमा नृत्य गर्दछन।
यमुनाको किनारमा बंशीको धुन गुन्जिरहेको बेलामा बाजा बजाउदै सुमधुर गीतहरु गाउछन।
Submitted by ranjanaoli on Wed, 2012-02-01 14:36
देखाई राह तौरेत कुरान, कुफर सबोंका दिया भान ।
ल्याया नहीं जो यकीन, सो जल दोजख आए मिने दीन ।।८
उन्होंने तौरात और कुरानका मार्ग प्रशस्त करते हुए कलश और सनन्ध ग्रन्थके द्वारा उपदेश दिया और सभीके हृदयकी भ्रान्तिको मिटा दिया. जिन्होंने उन पर विश्वास नहीं किया वे नरककी अग्निमें जलकर शुद्ध होकर सत्यधर्ममें प्रविष्ट हुए.
प्रकरण २ श्री कयामतनामा (बडा)
Lord has directed the path of living through Toret(Torah) Kalash and Quran- Sanandh and has given the right consciousness to all. Those who do not believe they will suffer the fire of hell.
Submitted by Anonymous on Mon, 2012-01-30 17:03
सुख को निधान जये जये , मंगल आरती सुखको निधान
ऊठी बैठे सुख सेज्या श्री राज, सँग अर्धाङ्ग अलि लिये लाज ॥१॥
रैनि जगे रगमग दौ नैना, बोलत बोल मधुर मुख बैन,
निरखी निरखी हरखे ब्रह्म सृष्टि, जुगल पियजीसों जोडे दोउ दृष्टि ॥२॥
ऊठी बैठे सेज्या सुखदाई, आरती साजि श्री इन्द्रावती ल्याई
आरती वारती सखियाँ सर्वांग, लेत वारणे निज नवरंग ॥३॥
Submitted by Anonymous on Tue, 2012-01-24 20:51
रैनिको उनीदी श्यामा पीउ पासे आइयाँ, प्रीतम पासे आइयाँ ।
नैन अरुण सोहें राते रंग भीने, पीउ प्यारी मंद मंद मुस्काइयाँ ॥१
अतलस गेंदुवा सेत निहाली, जाडो लगे पिया शाल ओढाइयाँ ।
लटपटी पाग छुटे बन्ध सोहे, रंग सेज्या दोउ लाल सोहाइयाँ॥२
अंगसों अंग जोडे दोऊ मन भइया, अरस परस कर कन्ठ लपटाइयाँ ।
महारंग रस भीने रसिक जुगल पिय, निरखि निरखि सखियां सुख पाइयाँ ॥३
चन्दन कि चौकी डरौं बैठो प्यारे अंगना, लवन्ग की दातून जल भरी ल्याइयाँ।
श्री इन्द्रावती पति रूप जुगल धनी, निज नवरंग निरखि बलि जाइयाँ ॥४
Submitted by Anonymous on Wed, 2012-01-18 21:06
http://www.paramdham.info/?q=node/154
आवोजी बाला
आवोजी बाला मारे घेर आवोजी बाला,
एकलडी परदेशमां मुने, मूकीने कां चाल्या ॥१
मुने हुति नींदलडी, तमे सुती मूकीने कां राते ।
जागीने जोऊ तां पियुजी ना पासे, पछीतो थासे प्रभाते ॥२
कलकलीने कहुं छुं तमने, आवोजो आणे क्षणे ।
मारा मनना मनोरथ पूरन करजो, इन्द्रावती लागी चरणे ॥ ३
Submitted by ranjanaoli on Wed, 2012-01-18 20:23
ये महलों, ये तख्तो, ये ताजों की दुनियाँ
ये इंसान के दुश्मन समाजों की दुनियाँ
ये दौलत के भूखे रवाजों की दुनियाँ
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
हर एक जिस्म घायल, हर एक रूह प्यासी
निगाहों में उलझन, दिलों में उदासी
ये दुनियाँ हैं या आलम-ए-बदहवासी
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
जहा एक खिलौना है, इंसान की हस्ती
ये बसती हैं मुर्दा परस्तों की बस्ती
यहाँ पर तो जीवन से मौत सस्ती
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
जवानी भटकती हैं बदकार बनकर
जवां जिस्म सजते हैं बाजार बनकर
यहाँ प्यार होता हैं व्यापार बनकर
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
ये दुनियाँ जहा आदमी कुछ नहीं है
वफ़ा कुछ नहीं, दोस्ती कुछ नहीं है
यहाँ प्यार की कद्र ही कुछ नहीं है
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
जला दो इसे, फूंक डालो ये दुनियाँ
मेरे सामने से हटा लो ये दुनियाँ
तुम्हारी हैं तुम ही संभालो ये दुनियाँ
ये दुनियाँ अगर मिल भी जाए तो क्या है
Submitted by ranjanaoli on Tue, 2012-01-17 17:31
दुख रे प्यारो मेरे प्रानको।
सो मैं छोडयो क्योंकर जाए, जो मैं लियो है बुलाए ।। १ ।। टेक ।।
संसारके दुःख मुझे प्राणप्रिय लगते हैं, उन्हें मैं कैसे छोड. सकता हूँ ? उन दुःखोंको तो मैंने ही बुलाया है.
The sorrow is dear to my life. I invite the sorrow in my life, how can I ever let it go!
नींद निगोडी ना उडी, जो गई जीवको खाए।
रात दिन अगनी जले, तब जाए नींद उडाए।।९
यह दुष्ट (निगोडी) नींद टलती नहीं है. यह तो जीव (पूरे जीवन) को ही निगल गई है (पूरा जीवन इसी नींदमें व्यर्थ व्यतीत हो रहा है). जब रात-दिन विरहकी अग्नि जलेगी, तभी यह नींद उड. जाएगी.
This unconsciousness does not perish but eats up the whole life.
When one suffers day and night then this unconsciousness is lifted.
Submitted by ranjanaoli on Mon, 2012-01-09 18:51
Indravati unites with Aksharateet Shri Krishna Shyam and gets ready to awaken all other souls.
अवतार तले विस्नु के, विस्नु करे स्याम की सिफत।
इन विध लिख्या वेद में, सो आए स्याम बुधजी इत।।३६
शास्त्रोंमें सभी अवतार भगवान विष्णुके माने गए हैं किन्तु भगवान विष्णु भी श्रीकृष्णजीकी प्रशंसा करते हैं. वेदोंमें किए गए उल्लेखके अनुसार वे ही श्रीकृष्णजी बुद्धजीके रूपमें प्रकट हुए हैं.
Shri Krishna # Vishnu
It is the same Krishna(Shyam) came as nishkalank budhavatar!
लिखी अनेकों बुजरकियां, पैगंमरों के नाम।
ए मुकरर सब महंमदपें, सो महंमद कह्या जो स्याम।।३7
Submitted by ranjanaoli on Mon, 2011-12-26 01:01
नाम निज का श्री कृष्ण है यह तारतम देने आया हूँ , ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
अनादी अक्षरातीत निजधाम है यह जाहेर करने आया हूँ , ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
सत्चिदानन्द लक्षण वाले तेरा स्वामी, मै सत्य, चैतन्य और आनंद हूँ , ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
तू मेरी सुंदरी है, तेरी आत्मा जगाने आया हूँ , ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
तेरे लिए है सत सुख जो है सदा अविनाशी याद दिलाने आया हूँ, ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
यह संसार की नहीं तू मेरी अंगना नार यह समझाने आया हूँ , ओ मेरी श्यामा जगाने आया हूँ
Submitted by ranjanaoli on Mon, 2011-12-19 16:44
दिल मोमिन अरस तन बीच में, उन दिल बीच ए दिल।
केहेने को ए दिल है, है अरसै दिल असल।।१४
ब्रह्मात्माओंका हृदय उनके मूल तन पर आत्मामें है. उनके हृदयमें इस नश्वर शरीरका हृदय भी विद्यमान है. वस्तुतः कहने मात्रके लिए ही यह नश्वर शरीरका हृदय है. वास्तविक हृदय तो पर-आत्माके अन्दर ही विद्यमान है.
singaar prakaran 26
ख्वाब वजूद दिल मोमिन, हकें कह्या अरस सोए।
अरस तन मोमिन दिलसे, ए केहेने को हैं दोए।।२४
ब्रह्म आत्माओंके स्वप्नके शरीरके हृदयको श्रीराजजीने अपना परमधाम कहा है. वस्तुतः उनकी पर-आत्मा तथा इस स्वप्नके शरीरका हृदय कहने मात्रके लिए दो हैं, मूलतः एक ही हैं.
Submitted by ranjanaoli on Tue, 2011-12-13 20:25
चौदह लोक को तारने वाला धर्म श्री कृष्ण प्रणामी शुद्ध सनातन धर्म निजानंद संप्रदाय है। यह किसी धर्म का एक शाखा नहीं बल्कि सभी धर्म इसके शाखा हैं। सभी धर्म के ग्रंथो के रहष्य इस में जाहेर हुआ है।
Shri Krishna Pranami Sudh Sanatan Dharma Nijanand Sampraday is truly Universal Spiritual and all religions are its sects and not vice versa!
Pranam means total submission
Dharm means the rightful duty of the soul
Sanatan eternal
Shudh pure
Submitted by ranjanaoli on Sat, 2011-12-03 03:04
घुरसे गोरस हेत में, घर घर होत मंथन।
खेले सब में सांवरो, मिने बाहेर आंगन।।३२
आनन्द उल्लासके साथ प्रत्येक घरमें प्रेमपूर्वक दहीका मन्थन होता है. घरके अन्दर तथा घरके बाहर आँगनमें श्यामसुन्दर श्री कृष्ण, अपने प्रिय मित्र ग्वाल-बालोंके साथ खेला करते हैं.
Whole village is engaged blissfully in churning the curd and the lovely one plays in all, within and outside in the yard.
In Gokul village every house is busy blissfully churning the curd and in this Lord Shri Krishna plays in all, within and without!
Submitted by ranjanaoli on Fri, 2011-12-02 15:25
Pages